Hathras case: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे Rahul-Priyanka, बंद कमरे में की बात | वनइंडिया हिंदी

2020-10-03 1

Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi arrived in Hathras today evening to meet the family members of the 20-year-old woman whose gangrape, and forcible cremation has triggered widespread protests across India

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. राहुल और प्रियंका गांधी ने बंद कमरे में पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने पीड़िता की मां को गले लगाया और सांत्वना दी. बता दें कि राहुल और प्रियंका गांधी समेत 5 लोगों को हाथरस जाने की अनुमति मिली थी. इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 35 सांसदों के डेलीगेशन के साथ हाथरस के लिए निकले थे.

#HathrasCase #RahulGandhi #Priyanka Gandhi #oneindiahindi

Videos similaires